23.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील में लोगों ने संस्कृत में मंत्रोच्चारण कर किया स्वागत

HomeIndiaप्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील में लोगों ने संस्कृत में...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया दौरे के बाद रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने ब्राजील पहुंचे। जहां लोगों ने उनका स्वागत संस्कृत मंत्रों के उच्चारण के साथ किया। इस दौरान विदेशी धरा पर भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखकर भारतीय प्रधानमंत्री अभिभूत नजर आए। 

पीएम का भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत 

ब्राजील में संस्कृत में मंत्र उच्चारण के साथ पीएम मोदी का स्वागत का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय समुदाय द्वारा किए गए स्वागत की तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा की। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के लोगों से गर्मजोशी के साथ मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय समुदाय के लोगों के हाथों में तिरंगा के अलावा कुछ अन्य तस्वीरें भी नजर आ रही हैं, जिन्हें वो प्रधानमंत्री मोदी को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे और जीवंत स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ। उनकी ऊर्जा उस स्नेह को दर्शाती है जो हमें सभी महाद्वीपों से जोड़ता है।”

पीएम मोदी विश्व के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे

पीएम मोदी रविवार सुबह ब्राजील पहुंचे। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ‘एक्स’ हैंडल पर भी शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचा। शिखर सम्मेलन की चर्चाओं और विश्व के नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत का इंतजार है।”

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था, “जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री के कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है।”

1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा

जी20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी जॉर्जटाउन की यात्रा करेंगे, जो 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी न केवल द्विपक्षीय चर्चा करेंगे बल्कि गुयाना की संसद और भारतीय प्रवासियों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

आईएएनएस

from National https://ift.tt/m8xB9Il

Article Word Jumble

Test your skills by unscrambling words found in this article!

Most Popular Articles

Play The Word Game!